कोल्हापुर में विवादित वाट्सएप स्टेटस के बाद बवाल, हिंदू संगठनों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र में तनाव

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हिन्दुत्वादी संगठनों ने आज बुधवार को कोल्हापुर बन्द का एलान किया है

News Aroma Media
4 Min Read

कोल्हापुर: Maharashtra  के कोल्हापुर में मंगलवार को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट (Post In Support Of Aurangzeb) किया।

ये पोस्ट वायरल हुआ। इसके विरोध में हिंदू संगठनों (Hindu organizations) के लोगों ने लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने विरोध जताया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हिन्दुत्वादी संगठनों (Hindutva organizations) ने आज बुधवार को कोल्हापुर बन्द का एलान किया है।

इस बंद के दौरान कोल्हापुर के शिवाजी चौक (Shivaji Chowk) में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जमा हुए। भीड़ पर नियंत्रण पाने के पुलिस को यहां पर लाठीचार्ज करना पडा।

कोल्हापुर में विवादित वाट्सएप स्टेटस के बाद बवाल, हिंदू संगठनों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र में तनाव-Uproar after disputed WhatsApp status in Kolhapur, Hindu organizations protest fiercely, tension in the area

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों से शांती की अपील

पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित (Mahendra Pandit) के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है। लोगों से शांत रहने की अपील की गई है। अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में कुछ युवकों ने औरंगजेब के समर्थन में एक Post किया था।

गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रेस को करेंगे संबोधित

बता दें कि आज सुबह नौ बजे से ही विरोध मार्च (Protest March) में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने लगी।

इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। महाराष्ट्र के गृहविभाग (Home Department) ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह जल्दी से जल्दी हालात को नियंत्रण में लाए। इस पूरे मुद्दे पर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 2 बजे पत्रकारों को संबोधित करने वाले हैं।

कोल्हापुर में विवादित वाट्सएप स्टेटस के बाद बवाल, हिंदू संगठनों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र में तनाव-Uproar after disputed WhatsApp status in Kolhapur, Hindu organizations protest fiercely, tension in the area

कुछ मुस्लिम युवकों ने औरंगजेब के पोस्टर लेकर किया था डांस

आज के कोल्हापुर प्रोटेस्ट (Kolhapur Protest) से पहले रविवार को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में कुछ मुस्लिम युवकों ने जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर लेकर डांस किया था।

इसके बाद कोल्हापुर में कुछ युवकों ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस (Social Media Status) में औरंगजेब की तस्वीर लगाई। हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसकी शिकायत लक्ष्मीपुरी पुलिस स्टेशन में जाकर की और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज कोल्हापुर बंद का आह्वान किया।

संबंधित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस पोस्ट के बाद कोल्हापुर में विवाद (Controversy in Kolhapur) खड़ा हो गया है। संबंधित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आक्रामक हो गये और कोल्हापुर के लक्ष्मीपुरा थाने के सामने इकट्ठा हो गये।

साथ ही कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर शहर के दसहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरी (Dussehra Chowk, Town Hall, Laxmipuri) आदि इलाकों में प्रदर्शन किया। पुलिस ने भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर कर स्थिति पर नियंत्रण किया।

कोल्हापुर में विवादित वाट्सएप स्टेटस के बाद बवाल, हिंदू संगठनों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र में तनाव-Uproar after disputed WhatsApp status in Kolhapur, Hindu organizations protest fiercely, tension in the area

लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पण्डित (Mahendra Pandit) मौक़े पर गये और दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा कर क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक पंडित ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में Whatsapp Post को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

TAGGED:
Share This Article