बोकारो: ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के बाद भी साइकिल (Cycle) नहीं मिलने से नाराज छात्र छात्राओं ने DC ऑफिस (Office) पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की।
छात्र छात्राओं ने बताया कि दो साल से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के बाद भी अभी तक ना तो खाते में Cycle की राशि आई है और ना ही साइकिल ही मिली है।
इस कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खाते में न तो साइकिल की राशि आई है और ना ही साइकिल मिली
मौके पर पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि दो वर्षों से राज्य सरकार (State Government) साइकिल की राशि नहीं दे रही है, जिस कारण छात्र-छात्राओं को राशि नहीं मिल रही है। इनके आवेदन को लेकर कल्याण विभाग से बात की जाएगी।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Middle School) भांगा बाजार के छात्र है दो वर्ष पहले लोग स्कूल में आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अन्य विद्यालयों में पढ़ने का काम कर रहे हैं लेकिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांगा बाजार के प्रधानाध्यापक से जब इस पर बात की जाती है तो वहां से भगा देते हैं और कल्याण विभाग (Welfare Department) से जाकर बात करने की बात कह रहे हैं, जिस कारण हम लोग आज कल्याण विभाग से जवाब तलब करने आए है।