हजारीबाग में नर्सिंग होम में नवजात की अदला-बदली को लेकर हंगामा, मामला पहुंचा थाना, फिर …

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग : हजारीबाग (Hazaribagh) के इंद्रपुरी चौक स्थित उर्मिला नर्सिंग होम (Urmila Nursing Home) पर नवजात के अदला-बदली का आरोप लगा है।

यह आरोप परिजनों ने लगाया है। जिसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

इसके बाद परिजनों ने सदर थाना (Sadar Police Station) में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी।

हालांकि बाद में समझौता हो गया। इसके बाद नवजात के परिजनों ने थाना से आवेदन वापस ले लिया।

क्या है मामला

बताया जाता है कि टाटीझरिया (Tati Jhariya) की झरपो निवासी खुशबू देवी को नवाबगंज स्थित सक्षम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

जिसके बाद नवजात को उर्मिला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां बच्चे का इलाज चल रहा था।

इलाज के बाद जब बच्चे स्वस्थ हो गये तो Doctor ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।

इसी बीच खुशबू देवी और उसके परिजनों ने उर्मिला नर्सिंग होम पर बच्चा बदलने का आरोप लगा दिया।

उनका कहना था कि खुशबू देवी को बेटा हुआ था और अस्पताल वालों ने उसे बेटी दे रहे हैं।

आरोप पर क्या बोले Nursing Home के संचालक ?

उर्मिला नर्सिंग होम (Urmila Nursing Home) के संचालक ने परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताया।

संचालक का कहना है कि हॉस्पिटल में बच्चा आता है, उसका Register में नाम अंकित रहता है।

वे चाहें तो DNA टेस्ट भी करवा सकते हैं। इस संबंध में खुशबू देवी के परिजनों ने सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

हालांकि बाद में समझौता हुआ और थाने से आवेदन वापस ले लिया गया।

Share This Article