चूहे के मर्डर मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत की वजह ने सबको चौंकाया

Digital News
3 Min Read

बदायूं: UP के बदायूं (Badaun) से एक अजीबोगरीब खबर है। यहां पर एक चूहे की मौत (Rat’s Death) के बाद उसका पोस्टमार्टम (Postmortem) किया गया और मौत के कारणों को जानकर हर कोई हैरान है।

इसमें पता चला है कि चूहे की मौत एक नाली में डूबने से नहीं हुई है। बल्कि फेफड़े (Lungs) खराब होने से उनकी मौत (Death) हुई है। यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में चिकित्सक ने दर्ज किया है। इसे देखकर सब हैरान हैं।

पशु प्रेमी ने कर दी इसकी शिकायत

UP के बदायूं में जब एक व्यक्ति ने चूहे को मारा लेकिन पशु प्रेमी (Animal Lover) ने इसकी शिकायत कर दी कि किसी ने चूहे को मार दिया।

इस मामले पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। ये मामला BJP सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) तक पहुंचा।

rat murder

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के इज्जत नगर थाने में स्थित IRRI में भेजा गया, जहां पहले डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया।

ये मामला बदायूं का है जहां किसी ने घर में चूहे को पकड़कर उसकी पूंछ में रस्सी और ईंट से बांधकर नाली में डाल दिया। इसकी शिकायत थाने में की और मुकदमा दर्ज हो गया।

rat murder

लीवर में भी थी चूहे को परेशानी

पोस्टमार्टम (Postmortem) में पाया गया कि चूहे के फेफड़े (Lungs) फूले हुए थे और उसके लीवर (Liver) में भी परेशानी थी। उसके फेफड़ों में नाली के पानी की कोई गंदगी नहीं मिली लेकिन लंग्स (Lungs) में पानी भर गया।

उसकी मांसपेशियां कटी फटी मिली। मरने के बाद कोई भी जानवर या इंसान जोर-जोर से सांस लेता है मांसपेशियां फट जाती है। उसके लीवर में पहले से इंफेक्शन (Infection) था।

वैज्ञानिकों ने पाया कि उसकी जान दाम घुटने से हुई है। बताया जा रहा है कि यह अपने आपमें अलग तरह का मामला है। हालांकि इस सुनकर हर कोई हैरान है। एक व्यक्ति द्वारा चूहे की हत्या व फिर रिपोर्ट दर्ज कराना अपने आपमें अनोखा है।

TAGGED:
Share This Article