UPSC Interview : ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? यहां देखें UPSC Interview में पूछे जानें वाले सवालों का जवाब

News Aroma Media
2 Min Read

UPSC Interview : UPSC Exam क्लियर करना लाखों युवाओं का सपना होता है लेकिन उनमें से कुछ का ही सपना पूरा हो पाता है। UPSC Exam अन्य परीक्षाओं के मुकाबले Difficult मानी जाती है।

UPSC Interview में कई जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं।

यहां देखें UPSC Interview में पूछे जानें वाले Tricky सवालों का जवाब

सवाल : कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारो सालों तक खराब नहीं होती है?
जवाब : शहद

सवाल: वह कौन सा इंसान है जिसकी कहीं कोई टिकट नहीं लगता है।
जवाब: नवजात शिशु

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती है?
जवाब: कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सवाल: Here और There में क्या फर्क होता है?
जवाब- दरअसल ऐसे सवाल दिमाग चेक करने पूछे जाते हैं इसका सही जवाब है- Here और There दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।

सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- Nautical Army Volunteers Yeoman

सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?
जवाब- मेहनत का फल।

सवाल- ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
जवाब- मेप

सवाल- आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
जवाब- Alert Regular Mobility Young.

सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- Nautical Army Volunteers Yeoman

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन , तो Study Room के लिए अपनाये ये वास्तु टिप्स

Share This Article