UPSSC 2023 : Forest Guard में 693 पदों पर होगी बहाली, 12वीं पास करें आवेदन

इन पदों पर 18 से 40 साल के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी

News Aroma Media

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 : नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने वन रक्षक के पदों पर भर्ती  (Forest Guard Posts Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 709 पदों पर बहाली की जाएगी। इसमें 693 पद वन रक्षक के लिए और 16 पद वन्य जीव रक्षक के लिए हैं।

इस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsssc.gov.in/ पर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 17 अक्टूबर तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।

UPSSC 2023 : Forest Guard में 693 पदों पर होगी बहाली, 12वीं पास करें आवेदन-UPSSC 2023: There will be recruitment on 693 posts in Forest Guard, 12th pass should apply

जानें पद विवरण

वन रक्षक के 693 पदों में से कुल 333 पद अनारक्षित हैं।अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 189 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 97 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 69 पद आरक्षित हैं।

वन्य जीव रक्षक के 8 पद अनारक्षित हैं। SC वर्ग के लिए 3 पद, OBC वर्ग के लिए 4 पद और EWS वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित है। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड या मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है।

शारीरिक योग्यता (Physical Fitness) में पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और महिलाओं की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर मांगी गई है।

इन पदों पर 18 से 40 साल के महिला और पुरुष उम्मीदवार (Male and Female Candidates) आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UPSSC 2023 : Forest Guard में 693 पदों पर होगी बहाली, 12वीं पास करें आवेदन-UPSSC 2023: There will be recruitment on 693 posts in Forest Guard, 12th pass should apply

चयन प्रक्रिया?

दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य भर्ती परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Main Recruitment Examination and Physical Efficiency Test) के आधार पर होगा।उम्मीदवारों को PET में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए Shortlist किया जाएगा।इसमें पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाया जाएगा।

इसमें दौड़-कूद के माध्यम से शारीरिक परीक्षण (Physical Examination) किया जाएगा।दोनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परिणाम बनाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को Pay level2 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

UPSSC 2023 : Forest Guard में 693 पदों पर होगी बहाली, 12वीं पास करें आवेदन-UPSSC 2023: There will be recruitment on 693 posts in Forest Guard, 12th pass should apply

कैसे करें आवेदन?

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले https://www.upsssc.gov.in/ पर जाएं। यहां अपना पंजीकरण करें।

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म (Application Form) खोलें। इसमें सभी जरूरी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।

आवेदन के लिए PET स्कोर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो (Marksheet and Passport Size Photo) जैसे दस्तावेज जरूरी हैं।