झारखंड में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए सृजित होंगे उर्दू शिक्षकों के पद, अब…

Jharkhand Urdu Teachers: झारखंड में शिक्षा की व्यवस्था और गुणवत्ता को सुधारने के लिए हेमंत सरकार (Hemant Government) संकल्पित है।

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Urdu Teachers: झारखंड में शिक्षा की व्यवस्था और गुणवत्ता को सुधारने के लिए हेमंत सरकार (Hemant Government) संकल्पित है। राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में सहायक आचार्य की तर्ज पर उर्दू शिक्षक (Urdu Teachers) के पद सृजित किये जायेंगे।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

विभाग ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अथवा इंटरमीडिएट उर्दू प्रशिक्षित शिक्षक के शत-प्रतिश्त पद एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक सवंर्ग के 50 % सीधी नियुक्ति से भरे जानेवाले पदों को समाप्त कर दिया है।

उर्दू शिक्षकों के 4401 पद

इधर, सहायक शिक्षक के समाप्त पद के बदले 50 हजार सहायक आचार्य के पद सृजित किये गये हैं। लेकिन उर्दू शिक्षक के पद समाप्त होने के बाद नये पद सृजित नहीं किये गये हैं।

राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षकों के 4401 पद हैं। इनमें से वर्तमान में 689 शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में सभी जिलों से उर्दू पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या मांगी गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ज्ञात हो कि उर्दू शिक्षकों के पद समाप्त किये जाने का विभिन्न संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। संगठन शिक्षकों के पद सृजित करने की आवाज उठा रहे थे।

 

Share This Article