अचानक सस्पेंड हो गया उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट, थोड़ी देर के बाद ही…

उर्फी जावेद ने खुद उस मैसेज का स्कीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनका अकाउंट सस्पेंड होने की बात कही गई है

News Aroma Media
2 Min Read

Urfi Javed Instagram Account Suspended: सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर खबरों में हैं और इस बार उनका कोई बयान नहीं बल्कि उनका इंस्टाग्राम है।

उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड (Instagram Account Suspended) हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद इसका Screenshot सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्फी के इंस्टाग्राम सस्पेंड होने का स्क्रीनशॉट तेजी से शेयर किया जा रहा है।

अचानक सस्पेंड हो गया उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट, थोड़ी देर के बाद ही… - Urfi Javed's Instagram account suddenly got suspended, after some time...

स्क्रीनशॉट में META की ओर से कई बातें लिखी गई

उर्फी जावेद ने खुद उस मैसेज का स्कीनशॉट शेयर किया है जिसमें उनका अकाउंट सस्पेंड होने की बात कही गई है। हालांकि अब भी उर्फी का अकाउंट दिख रहा है यानी उन्होंने अपना अकाउंट रिकवर कर लिया है।

अचानक सस्पेंड हो गया उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट, थोड़ी देर के बाद ही… - Urfi Javed's Instagram account suddenly got suspended, after some time...

- Advertisement -
sikkim-ad

इंस्टाग्राम सस्पेंड करने के स्क्रीनशॉट में META की ओर से कई बातें लिखी गई हैं। स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि कम्यूनिटी गाइडलाइन्स (Community Guidelines) न मानने की वजह से उनका इंस्टाग्राम सस्पेंड हुआ।

गौरतलब है कि उर्फी जावेद के Photos and Videos  सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। उर्फी के फैशन सेंस को कुछ लोग जहां काफी पसंद करते हैं और कई बार उन्हें Troll भी करते हैं। उर्फी जावेद को कई बार गंभीर धमकियां भी मिली हैं जिसमें जान से मारने से लेकर रेप तक की बात कही गई है।

Share This Article