उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: यूं तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ग्लैमरस अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं कभी फैशन लुक को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर ट्रेंड करती रहती हैं।

जी हां! उर्फी जावेद फैंस का भी काफी रिस्पांस देखने को मिलता है इस बार एक्ट्रेस ने अपना नया लुक शेयर करते हुए सेंस के फेवरेट फैशन डीवा के नए लुक के इंतजार को खत्म किया है।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

नई तस्वीरों में उर्फी ने डिजाइनर ब्रालेट संग मैचिंग स्काई ब्लू कलर की पैंट को टीम अप किया है। उर्फी इस लुक में स्टनिंग लग रही हैं। सोशल मीडिया उर्फी की तस्वीरें छाई हुई हैं।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

- Advertisement -
sikkim-ad

एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ अपने हेयर स्टाइल को भी खास रखा है। उर्फी ने बालों को हाफ टाई करके उन्हें सॉफ्ट कर्ली लुक दिया है। एक्ट्रेस पर ये हेयर लुक काफी जंच रहा है। वैसे उर्फी कुछ भी कर लें, वो हर स्टाइल में खूबसूरत लगती हैं।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

स्काई ब्लू आउटफिट संग उर्फी जावेद ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा से अपने लुक को खास बनाया है।

स्काई ब्लू आउटफिट संग उर्फी जावेद

उर्फी के लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स एक्ट्रेस के लुक में चार्म एड कर रह हैं। उर्फी के इस लुक ने फैंस को हमेशा की तरह इंप्रेस कर दिया है।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

उर्फी का लुक तो हमेशा ही चर्चा में रहता है

उर्फी का लुक तो हमेशा ही चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार एक्ट्रेस के लुक्स से ज्यादा उनके पोज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, क्योंकि इस बार उर्फी ने पूल या सड़क पर नहीं, बल्कि मिरर के ऊपर बैठकर सुपर किलर पोज दिए हैं। मिरर (Mirror) में उर्फी का रिफ्लेक्शन भी देखा जा सकता है।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

फैंस के Comments

उर्फी के इन फोटोज को कुछ ही घंटे में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस ❤️ hot, Sexy🔥, Beautiful❤️ लिखकर उनकी तारीफें कर रहे हैं। अब उर्फी का अंदाज ही ऐसा है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

उर्फी जावेद के अतरंगी मिजाज, बिकिनी टॉप पहने शीशे पर लेटकर दिया पोज

Share This Article