Urfi Javed Arrest : उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज़ (Urfi Javed Unique Style) को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें मुंबई पुलिस ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि 2 पुलिस महिला कर्मी उर्फी को अपने पास बुलाती है और कहती है चलो हमारे साथ। इस पर उर्फी सवाल पूछती है तो पुलिसवाली कहती है इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है।
View this post on Instagram
इस पर उर्फी भड़क जाती है और कहती है उनकी मर्जी वे कुछ भी पहने। फिर पुलिसवाली कहती है जो भी बात करना हो चौकी चलकर करना। वे उर्फी को पकड़कर ले जाने की कोशिश करती हैं और तो उर्फी कहती है क्या बदतमीजी है ये। फिर जीप (Jeep) में बैठकर सब चले जाते हैं।
वायरल वीडियो पर कमेंट्स
उर्फी जावेद के गिरफ्तारी वाले वीडियो पर लोग Comments कर रहे हैं। एक ने लिखा- पुलिस की आज आंखें खुली हैं क्या?? एक बोला- पक्का ये स्क्रिप्टेड है।
एक ने लिखा- फिर नौंटकी शुरू। एक बोला- ये फेक पुलिस है। एक ने पूछा- ये नकली लगता है, मुझे कार्रवाई करने वाले और पुलिस स्टेशन का नाम चाहिए।
किसने किया यह? एक बोला- फेक लग रहा है.. पुलिस से ज्यादा तो उर्फी की आवाज आ रही है। एक ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा- छोटे कपड़े पहनने वालो को जेल मिलती है और इज्जत लूटने (Rape) वालो को बेल मिलती है। एक बोला- भाई फेक है ये पुलिस का बोलने का अंदाज, देख कर समझ आ रहा है।