न्यूज़ अरोमा रांची: गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास योजना पहुंचे और इसका व्यापक लाभ लोगों को मिले इसको लेकर प्रयासरत हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने मंगलवार को राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री रामेश्वर उरांव और कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात की।
झारखंड मंत्रालय में हुए इस मुलाकात में उन्होंने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से गोमिया, पेटरवार एवं कसमार प्रखंड में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है, ताकि किसानों का निबंधन ज्यादा से ज्यादा हो सके।
उन्होंने कृषि मंत्री से कसमार एवं गोमिया में एक-एक कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति देने और पेटरवार में पहले से स्वीकृत कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य का शिलान्यास करने का आग्रह किया।
उन्होंने कृषि मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि कसमार एवं गोमिया प्रखंड कृषक बहुल क्षेत्र है जहां आलू, टमाटर, गोभी एवं हरी सब्जियों का बहुतायत पैदावार होता है।
इन दोनों प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज नहीं है। फलस्वरुप किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।
कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति देना अत्यंत जरुरी है। साथ ही उन्होंने मंत्री से कहा कि पेटरवार में फसलों के संग्रहण एवं कृषि उत्पादों के उचित मूल्य प्राप्ति के उद्देश्य को लेकर पहले से स्वीकृत कोल्ड स्टोरेज के निर्माण का शिलान्यास करने की आवश्यक प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाना भी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने जराडीह गांव में बनकर तैयार दुग्ध संग्रह केंद्र की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और उनसे इसका शीघ्र उद्घाटन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने दोनों मंत्री को अलग-अलग मांग पत्र सौंपा और उनसे समुचित कार्रवाई करने की अपेक्षा जताया। इस पर मंत्रियों ने सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।