इस मशहूर एक्टर को मुख्यमंत्री कहने पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

अब उनके एक हालिया ट्वीट को लेकर नेटिजन्स उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, उनका ट्वीट वायरल हो गया है

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

अक्सर वह अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। अब उनके एक हालिया Tweet को लेकर नेटिजन्स उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका ट्वीट वायरल (Tweet Viral) हो गया है।

उर्वशी ने अभिनेता पवन कल्याण (Actor Pawan Kalyan) को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। दोनों फिल्म ‘ब्रो’ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं जो आज 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

उर्वशी की इस गलती की वजह से Internet पर नेटिजेंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) हैं।

इस मशहूर एक्टर को मुख्यमंत्री कहने पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला-Urvashi Rautela trolled for calling this famous actor as Chief Minister

- Advertisement -
sikkim-ad

उर्वशी ब्रो” के एक गाने में भी नजर आएंगी

एक नेटिजन (Netizen) ने कहा, “ट्वीट करते समय सावधान रहें, नशे में Tweet न करें।” वहीं पवन कल्याण नाम के एक फर्जी अकाउंट से एक यूजर ने कहा, “प्रिय उर्वशी रौतेला, ट्विटर पर मुझे आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए धन्यवाद।”

उर्वशी रौतेला, पवन कल्याण और साईं धर्म तेज स्टारर ”ब्रो” (Pawan Kalyan and Sai Dharam Tej starrer “Bro”.) के एक गाने में भी नजर आएंगी। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में उर्वशी ने दोनों सितारों के साथ पोज दिया और अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया।

Share This Article