नई दिल्ली : भारत में अमेरिकी राजदूत (American Ambassador) एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) की काफी तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि डोभाल एक अंतरराष्ट्रीय खजाना हैं।
दरअसल, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को अमेरिकी राजदूत ने हिस्सा लिया था।
जहां उन्होंने Ajit Doval की काफी तारीफ की।
उत्तराखंड के एक गांव का लड़का बना राष्ट्रीय खजाना
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक गांव का लड़का डोभाल न केवल एक राष्ट्रीय खजाना (National Treasure), बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खजाना (International Treasury) बन गया है।
आज जब मैं America और भारत के बीच की नींव को देखता हूं, तो पाता हूं कि यह बहुत मजबूत है।
इतना स्पष्ट है कि भारत के लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और America के लोग भारतीयों से प्यार करते हैं।
एरिक ने की डिजिटल पेमेंट और वित्तिय तकनीक की तारीफ
इतना ही नहीं, अमेरिकी राजदूत Eric Garcetti भारत की डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) के मुरीद हैं।
उन्होंने दिल्ली में यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (ICET) मीट में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) और वित्तिय प्रौद्योगिकी (Financial Technology) में भारत की प्रगति की जमकर तारीफ की।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए एरिक ने कहा कि जब मैं भारत में Digital Payment और वित्तिय तकनीक को देखता हूं, तो मैं मानता हूं कि हमने दुनिया को हैरान कर दिया है।
एक गांव में एक चाय वाला भी अपने फोन में सरकार से सीधे रुपये लेता है…वो भी पूरे के पूरे 100 फीसदी रुपये उसे मिलते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन काफी उत्साहित
उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने भारत में कई धर्मों के नेताओं के एक समूह के साथ डिनर किया, उनमें से एक ने कहा कि हमने 4G, 5G और 6G के बारे में कई बातें सुनी हैं, लेकिन यहां भारत में हमारे पास इससे अधिक शक्तिशाली कुछ है – वह है ‘गुरुजी’।
एरिक ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यह देखकर उत्साहित है कि भारत में क्या हो रहा है।
हम PM मोदी की राजकीय यात्रा के लिए तत्पर हैं। बता दें, पीएम मोदी 22 जून को वाशिंगटन (Washington) की यात्रा पर जाएंगे।
क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बीच, दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (American NSA) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों (Regional & Global Issues) पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने पहले ही दिन आम लोगों से जुड़े हितों पर बात की।