बीजिंग: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 46वें सम्मेलन के दौरान डरबन घोषणा और कार्यवाही-कार्यक्रम के विषय पर आम बहस 19 मार्च को आयोजित हुआ।
जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय और स्विट्जरलैंड स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थित स्थायी चीनी राजदूत छन श्यू ने भाषण देते हुए अमेरिका और ब्रिटेन से नस्लवाद और नस्लीय भेदभाव आदि गंभीर समस्याओं का ठोस निपटारा करने का आग्रह किया।
छन श्यू ने कहा कि चीन हमेशा से नस्लवाद, नस्लीय भेदभाव, शत्रुता और संबंधित असहिष्णु व्यवहार का दृढ़ विरोध करता है। इस साल डरबन घोषणा और कार्यवाही-कार्यक्रम पारित होने की 20वीं वर्षगांठ है।
चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में राजनीतिक इच्छा मजबूत करने और डरबन घोषणा और कार्यवाही-कार्यक्रम का चतुर्मुखी व कारगर कार्यान्वयन करने में अफ्रीकी देशों का समर्थन करता है।
छन श्यू ने आशा जताई कि अमेरिका खुले बयान को ठोस कार्रवाई में बदलकर अंतर्राष्ट्रीय नस्लवाद विरोधी कार्य में जुटेगा, ताकि डरबन घोषणा और कार्यवाही-कार्यक्रम का चतुर्मुखी व कारगर कार्यान्वयन हो सके।
इसके साथ ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और संबंधित यूरोपीय देशों को भी कारगर कदम उठाना चाहिए।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)