अमेरिकी CDC ने दी J&J COVID वैक्सीन को मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

वॉशिंगटन: अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC ) ने यहां के 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) के बनाए कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन के लिए सिफारिश की है।

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद यह वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दी जाने वाली अंतिम मंजूरी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में टीके लगाए जाने की सिफारिश के लिए सीडीसी की सलाहकार समिति ने वोट दिए।

सीडीसी की निदेशक रोशेल वालेंसकी ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता को देखते हुए और देश भर में इसके उपयोग की सिफारिश करते हुए इस (रिकमंडेशन) पर हस्ताक्षर किए।

वालेंसकी ने अपने एक बयान में कहा, टीके के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत करने के लिए सीडीसी की यह आधिकारिक सिफारिश शनिवार के दिए एफडीए निर्णय का अनुसरण करती है, जो कि महामारी को खत्म करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने आगे कहा, यह कोविड-19 की तीसरी सुरक्षित वैक्सीन है, जिसका आगमन एक संभावित रूप से महत्वपूर्ण समय में हुआ है।

Share This Article