वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला किया है।
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध में निकटवर्ती देशों को रूसी के मिसाइल हमलों से बचाव के लिए पोलैंड को दो एंटी मिसाइल बैटरी दी हैं।
जानकारी के अनुसार एंटी मिसाइल बैटरी को पोलैंड में यूक्रेन सीमा पर तैनात की गई हैं।
पेंटगान प्रवक्ता ने कहा है कि नाटो देशों की सुरक्षा की दृष्टि से पोलैंड को दो एंटी बैलेस्टिक मिसाइल बैटरी दी गई है। बता दें इस समय दुनिया में एंटी बैलेस्टिक मिसाइलें कारगर सिद्ध हो रही है।
पोलैंड के अलावा यूरोपीय देशों में कई स्थानों पर पैटरियट एंटी मिसाइल बैटरी तैनात की गई है। अमेरिका ने भारत को भी रूसी एस- 400 की जगह पैटरियट एंटी बैलेस्टिक मिसाइलें देने की पेशकश कर चुका है।