अमेरिका ने सीरिया में नए डिफेंस सिस्टम तैनात किए

Central Desk
1 Min Read

दमिश्क : ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा किसी भी संभावित हमले से बचाने के लिए अमेरिकी सेना ने उत्तरी और पूर्वी सीरिया में अपने ठिकानों में नई रक्षा प्रणालियों (डिफेंस सिस्टम) को तैनात करना शुरू कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को जारी एक बयान में, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ूमन राइट्स ने कहा कि देईर अल-जौर प्रांत स्थित अल-उमर तेल क्षेत्र में एंटी-ड्रोन एयर डिफंस सिस्टम और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें तैनात की गईं।

निगरानी समूह ने कहा कि अमेरिकी सेना इराक के कुर्द इलाकों में स्थित अपने ठिकानों से नए हथियार, उपकरण ला रही है।

बयान में कहा गया है कि उत्तरी और पूर्वी सीरिया में सभी अमेरिकी ठिकानों में आने वाले दिनों में और अधिक रक्षा प्रणालियां तैनात की जाएंगी।

अमेरिका द्वारा पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया के हवाई ठिकानों पर हमले में 20 से अधिक लड़ाकों की मौत होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हवाई हमले को इराक के एरबिल में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमलों के प्रतिशोध में किया गया था।

Share This Article