Donald Trump has temporarily lifted tariffs for 90 days : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को विश्व के कई देशों के खिलाफ ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ यानी ‘जैसे को तैसा टैरिफ’ की घोषणा कर वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी थी।
इस टैरिफ ने भारत समेत कई देशों के शेयर बाजारों को प्रभावित किया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। हालांकि, अब ट्रंप ने भारत सहित 75 से अधिक देशों को इस टैरिफ से 90 दिन की राहत देने का ऐलान किया है, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।
75 देशों को राहत, चीन पर सख्ती
ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि जिन 75 से अधिक देशों ने उनके टैरिफ का विरोध नहीं किया और न ही जवाबी कार्रवाई की, उन्हें 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी जाएगी। इन देशों पर अब केवल 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होगा, और यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
दूसरी ओर, ट्रंप ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उस पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव और बढ़ने की आशंका है।
मस्क और ज़ुकरबर्ग को मिला बड़ा फायदा
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखी गई। विशेष रूप से एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला और मार्क ज़ुकरबर्ग की मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, और वॉट्सऐप की मूल कंपनी) के शेयरों में उछाल आया। 10 अप्रैल 2025 को टेस्ला का शेयर मूल्य 252.4 डॉलर और मेटा का 546.29 डॉलर रहा।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस उछाल से मस्क को करीब 36 बिलियन डॉलर (लगभग 3 लाख करोड़ रुपये) और ज़ुकरबर्ग को 26 बिलियन डॉलर (लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपये) का लाभ हुआ। इससे पहले टैरिफ की घोषणा के बाद बाजारों में मची अफरातफरी से निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।