वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हो गई हैं। वह दो दिन बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन बाद भारत आने वाली थीं।
अब नहीं आ सकेंगे।बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन दो दिन बाद भारत में जी-20 समिट में शामिल होने वाले थे। इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट आ गई है। फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है।
7 सितंबर को भारत आने वाली थीं
राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 7 सितंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति बाइडेन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
वह G-20 के नेतृत्व के लिए मोदी की सराहना करेंगे। इसके अलावा 9-10 सितंबर को G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ क्लीन उर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।