Adani Paid $250 million Bribe for Solar Energy Contract : दुनिया के दिग्गज उद्योगपति Gautam Adani पर अमेरिका में रिश्वत देने का बड़ा आरोप (Bribe Allegation) लगाया गया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से जानकारी के अनुसार, अमेरिका के प्रॉसीक्यूटर्स का कहना है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट (Solar Energy Contract) हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत दी है।
न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ब्रुकलिन ने आरोप लगाया है कि अडानी और दूसरे डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने की कोशिश में स्कीम के बारे झूठ बोला है। इस मामले में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने अलग से एक दीवानी मुकदमा भी दायर किया है।
रिश्वत देने की बनाई बड़ी स्कीम
यह भी कहा है कि अडानु ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर आर अडानी और कंपनी के प्रबंधन निदेशक Vineet S Jain पर भी अमेरिकी कानून तोड़ने का आरोप है।
न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस ने अपने एक बयान में कहा है कि डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए अमेरिका में भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक बड़ी स्कीम बनाई।
न्याय में बाधा डालने के लिए षड्यंत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी गौतम अडानी के व्यवहार के साथ इस बात की भी जांच कर रहे थे कि ग्रुप रिश्वत में शामिल है या नहीं।
जांच में यह भी पाया गया कि कहीं ऊर्जा परियोना को फेवरेबल ट्रीटमेंट (Favorable Treatment) देने के लिए भारत में सरकारी अधिकारियों को गलत तरीके से भुगतान तो नहीं किया गया।
चार दूसरे डिफेंडेंट्स ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाया और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के प्रतिनिधियों से झूठ बोला और न्याय में बाधा डालने के लिए साजिश रची।