अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना संक्रमित

News Aroma Media
1 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित हो गयी है।

उनकी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सुश्री हैरिस का मंगलवार को किया गया रैपिड और पीसीआर परीक्षण पोजिटिव पाया गया है।

प्रवक्ता ने बयान में बताया कि सुश्री हैरिस में बीमारी के लक्षण नहीं है। वह आईसोलेशन में रहते हुए राष्ट्रपति आवास से कार्य करेंगी।

उन्होंने कहा गया है कि हाल की निर्धारित यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला के करीबी संपर्क में नहीं थी।

बयान में कहा गया है कि वह कोविड दिशानिर्देशों और चिकित्सकों की सलाह का पालन करेेगी और नेगेटिव परीक्षण पाये जाने पर व्हाइट हाउस लौटेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article