FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में अमेरिका ने इटली को दी मात, 2-0 से…

FIH Hockey Olympic Qualifiers: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स (FIH Hockey Olympic Qualifiers) के तहत रविवार को तीसरा मैच अमेरिका (America) और इटली (Italy) के बीच हुआ।

News Aroma Media
1 Min Read

FIH Hockey Olympic Qualifiers: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स (FIH Hockey Olympic Qualifiers) के तहत रविवार को तीसरा मैच अमेरिका (USA) और इटली (Italy) के बीच हुआ।

ओलंपिक क्वालिफायर के इस सातवें मुकाबले में America ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। उसने Italy को 2-0 से हराया।

इससे पहले शनिवार को अमेरिका ने मेजबान भारत को हराया था। अमेरिका के लिए दूसरे क्वार्टर में एश्ले सेसा ने एक और कप्तान एश्ले हॉफमैन ने चौथे क्वार्टर में एक गोल दागा।

इससे पहले रविवार को तीसरा मुकाबला जर्मनी और जापान के बीच खेला गया था। जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में खेला गया यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा।

Share This Article