Attack on a Hindu religious place in California: यह अत्यंत दुखद है अमेरिका में अलग-अलग जगह पर हिंदू धर्म स्थान पर अटैक और आपत्तिजनक नारे लिखने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है।
Update मामला यह है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू धर्म स्थल पर अटैक हुआ है। इस हमले की जानकारी स्वामी नारायण मंदिर की ओर से एक्स पर दी गई है।
मंदिर की ओर से लिखा गया, ‘न्यूयॉर्क में स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के बाद यह 10 दिन के अंदर ही दूसरा मौका है। स्वामीनारायण मंदिर में हिंदू विरोधी नारे भी लिखे गए। उपद्रवियों ने ‘हिंदुओं वापस जाओ’ लिख दिया। यह घटना कैलिफॉर्निया के सैक्रामेंटो की है।
16 सितंबर को भी हुआ था हमला
टॉकिंग पॉइंट से देखें तो कहां जा रहा है कि अमेरिका में हिंदूमीसिया बढ़ रहा है। हिंदूमीसिया अंग्रेजी का शब्द है, जिसका इस्तेमाल हिंदुओं से नफरत को परिभाषित करने के लिए होता है।
इसे हिंदूफोबिया भी कह सकते हैं। दोनों के बीच अंतर यह है कि हिंदूफोबिया का अर्थ उनसे डर या दूरी बनाने जैसा विचार है। हिंदूमीसिया का अर्थ उनसे नफरत करना है।
बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित मंदिर पर हमला हुआ था। तब भी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश हुई थी और भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। उस हमले में खालिस्तान का हाथ माना गया था। इस हमले को लेकर भी ऐसा ही संदेह है।