लातेहार: दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंगलवार को छिपादोहर थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए सब इंस्पेक्टर काशी महली ने कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर ही पूजा पंडाल बनाने का निदेश पूजा समितियों को दिया।
सरकार के निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा पूजा स्थल पर भीड़-भाड़ नहीं लगे, पूजा संचालकों को ऐसी ठोस व्यवस्था करनी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
पूजा पंडालों के निकट वैक्सीनेशन की व्यवस्था करनी होगी। एएसआई विरजन राम ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है।