Vivo : Vivo Y36 की कीमत सिंगल 8GB + 128GB Variant के लिए 16,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन (Black and Gold Color Options) में पेश किया गया है।
ग्राहक इसे कंपनी की साइट, Flipkart और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Flipkart पर ग्राहकों को HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक (Flat Cashback) मिलेगा. साथ ही SBI कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 500 रुपये की छूट भी मिलेगी।
Vivo Y36 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y36 के Specifications की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये Smartphone Android 13 बेस्ड Funtouch OS पर चलता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD Display दिया गया है।
सिर्फ 15 मिनट में 30 प्रतिशत चार्ज
इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 8GB एक्सटेंडेड RAM के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी (Photography) के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP bokeh शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है।
फोन की Internal Memory 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में साइड माउंटेड (Side Mounted) है.
फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W Fast Charging का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे बैटरी 15 मिनट में 30 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।