ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन…

News Update
4 Min Read

Problem of tanning and spots : एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल अधिकतर लोग त्वचा संबंधी समस्याओं में करते हैं। वहीं फिटकरी भी एंटी बैक्टीरियल गुणों (Anti Bacterial Properties) से भरपूर होती है।

ऐसे में हल्दी और फिटकरी को मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन की तमाम समस्याओं (Skin Problems) को कम करने के साथ दाग-धब्बों को भी हल्का करने के लिए भी किया जा सकता है।

ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन... - Use turmeric and alum like this, the problem of tanning and spots will go away, but...

दरअसल, दोनों को स्किन के लिए कुछ घरेलू उपचारों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इतना ही नहीं दोनों त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद कर सकते हैं।

बस आपको इनके इस्तेमाल का सही तरीका जानना है। तो चलिए आज आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका बताते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन... - Use turmeric and alum like this, the problem of tanning and spots will go away, but...

एक्ने की समस्या

अगर आपकी पीठ पर और बाहों पर बॉडी एक्ने (Body Acne) बहुत ज्यादा है तो आप हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दरअसल, ये दोनों एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं और Acne को बैक्टीरिया को फैलने से रोकते हैं। इसके लिए आप हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल इस तरह कर सकते हैं।

० सबसे पहले नारियल तेल लें।
० इसमें आधी चम्मच फिटकरी पाउडर और फिर छोटी चम्मच हल्दी मिलाकर पकाएं।
० जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो एक गाढ़ा लेप तैयार करें और इसे बॉडी एक्ने पर लगाएं।
० रोजाना नहाने से पहले आधे घंटे लगाकर इसे रखें।
० फिर चेहरा पानी से साफ कर लें।

ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन... - Use turmeric and alum like this, the problem of tanning and spots will go away, but...

टैनिंग की समस्या

अगर आप टैनिंग से परेशान हैं तो हल्दी और फिटकरी का बेहद कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। दोनों ही क्लींनजिंग एजेंट हैं जो कि त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी ला सकते हैं। इसके लिए आप हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल इस तरह कर सकते हैं।
० फिटकरी का पाउडर बनाएं और इसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लें।
० अब इन दोनों को गुलाब जल और एलोवेरा में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
० इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद स्क्रब करें और एक गीले कपड़े से पोंछ लें।

ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन... - Use turmeric and alum like this, the problem of tanning and spots will go away, but...

ऑयली स्किन की समस्या

Oily skin के लिए हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। ये स्किन पोर्स (Skin Pores) को साफ करने के साथ सीबम उत्पादन को कम करने में मददगार है जिससे ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल इस तरह कर सकते हैं।

० 2 चुटकी हल्दी पाउडर लें और 4 चुटकी फिटकरी पाउडर मिला लें।
० अब इसमें दही, कॉफी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं।
० सबको मिलाकर एक पैक तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
० 5 से 8 मिनट लगाए रखें और फिर चेहरा स्क्रब करके ठंडे पानी से धो लें।

ऐसे करें हल्दी और फिटकरी का इस्तेमाल, टैनिंग और दाग-धब्बे की समस्या होगी दूर, लेकिन... - Use turmeric and alum like this, the problem of tanning and spots will go away, but...

बस ध्यान रखें कि आपको ज्यादा मात्रा में हल्दी या फिटकरी का इस्तेमाल (Use of Turmeric or Alum) नहीं करना है। इससे जलन हो सकती है और स्किन को नुकसान हो सकता है। कभी भी इन्हें सीधे तौर पर न लगाएं, इसके अलावा लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी Expert द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पूर्व अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

Share This Article