Vodafone-idea : vodafone-idea अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक कई सारे जबर्दस्त प्रीपेड प्लान ऑफर (Awesome Prepaid Plan Offers) कर रही है। वहीं, अगर आप लंबी Validity वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो भी कंपनी के पास Options की कोई कमी नहीं है।
Voda का 2899 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। इस प्लान में आपको 365 दिन की Validity मिलेगी। प्लान में कंपनी Internet Use करने के लिए हर दिन 1.5 GB Data Offer कर रही है। खास बात है कि इस प्लान को Subscribe कराने वाले यूजर्स को Free में 50GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है।
डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल
कंपनी इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) भी ऑफर कर रही है। यह Annual Plan कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको Binge All Night बेनिफिट मिलेगा।
यह रात 12 बजे से सुबह 6 तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर (Unlimited Data Offer) करता है। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। यह प्लान वीकेंड Data Rollover और Data Delights भी ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में आपको Vi movies & TV App का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Vi movies and TV ऐप का फ्री ऐक्सेस
कंपनी अपने इस Annual Plan में भी 50GB ज्यादा डेटा Offer कर रही है। यह प्लान डेली 2GB data के साथ आता है।
डेली 100 फ्री SMS देने वाले इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क के लिए Unlimited Calling मिलती है। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, Weekend Data Rollover और Data Delights शामिल है।
प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें एक साल के लिए Disney+Hotstar मोबाइल का Free Access भी दे रही है। इसमें यूजर्ल को Vi movies and TV App का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।