प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड (Umesh Pal Shootout Scandal) में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को बड़ी कामयाबी मिली है।
शूटआउट कांड के 11 वें दिन क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक और बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी और उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) उर्फ उस्मान (Usman) कौंधियारा थाना (Koundhiyara Police Station) क्षेत्र में है।
जवाबी फायरिंग में उस्मान को लगी गोली
जिसके बाद DCP यमुनानगर संतोष मीणा, ACP करछना अजीत सिंह चौहान व कई थानों की फोर्स ने कांबिंग शुरू की, जिसके बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान का पुलिस से आमना सामना हो गया।
क्राइम ब्रांच ने उसे आत्मसमर्पण (Surrender) के लिए कहा, लेकिन विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग (Firing) कर दी।
जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे 5:29 बजे आपातकालीन (Emergency) 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने विजय उर्फ उस्मान को मृत घोषित कर दिया
इसके बाद 108 एंबुलेंस (Ambulances) से 5:51 बजे कौंधियारा CHC से मेडिकल कॉलेज (Medical College) के लिए लेकर निकले और 7:48 बजे मेडिकल कॉलेज के SRN अस्पताल के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने ECG किया और उपचार शुरू किया, लेकिन ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए मोर्चरी (Mortuary) में भेज दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई कर रही है।
विजय ने धर्म परिवर्तन कर लिया था
पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter) में मारा गया शूटर (Shooter) विजय चौधरी उर्फ उस्मान बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। अतीक अहमद गैंग IS 227 में शामिल होने पर उसे उस्मान नाम दिया गया था।
बताया यह भी जा रहा है कि विजय चौधरी ने धर्म परिवर्तन (Religion Change) भी कर लिया था। उमेश पाल पर पहली गोली चलाने की उसने हामी भरी थी।
इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में शामिल क्रेटा कार चालक को मुठभेड़ में मार गिराया था
गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल को बम बाजी कर और गोलियों से भून दिया गया था। शूटआउट कांड में उमेश पाल को मिले तो सरकारी गनर संजय निषाद और राघवेंद्र निषाद की भी मौत हो गई थी।
इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल क्रेटा (Creta) कार चालक अरबाज को SOG प्रयागराज ने धूमनगंज थाना (Dhoomanganj Police Station) क्षेत्र के नेहरू पार्क (Nehru Park) में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था।
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस द्वारा किया गया यह दूसरा एनकाउंटर है। CCTV फुटेज में दिख रहे शूटर्स पर DGP ने कल ही 50 हजार से बढ़ाकर इनाम ढ़ाई लाख कर दिया था। वहीं इस एनकाउंटर (Encounter) में नरेंद्र नाम का एक सिपाही घायल हुआ है, जिसका उपचार CSC कौंधियारा में चल रहा है।