MPI रैकिंग में उत्तर प्रदेश देश के सबसे तीन गरीब राज्यों में शामिल: अखिलेश यादव

News Desk
1 Min Read

लखनऊ: माजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की ‘सबसे खराब स्थिति’ को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि राज्य देश के सबसे तीन गरीब राज्यों में शामिल है।

सपा प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा के राज में नीति आयोग के प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में शामिल है।

सबसे अधिक कुपोषण में राज्य तीसरे स्थान पर है तथा बाल एवं किशोर मृत्यु दर की श्रेणी में राज्य की स्थिति पूरे देश में सबसे खराब है।’’

यादव ने कहा, ‘‘ये भाजपा सरकार की नाकामी के तमगे हैं।’’ उन्होंने एक अखबार की क्लिपिंग भी ट्वीट में साझा की, जिसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है।

Share This Article