नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान दोपहर तीन बजे तक करीब 46.28 फीसदी मतदान हुआ। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।
चुनाव आयोग ने कहा कि पांचवे चरण के लिए अभी तक लगभग पूरे राज्य में 46.28 प्रतिशत मतदान किया गया है। राज्य के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण का मतदान जारी है।
चित्रकूट और अयोध्या में तीन बजे तक क्रमश: 51.67 प्रतिशत और 50.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, प्रयागराज जिले में सबसे कम 42.29 फीसदी मतदान लोगों ने किया।
वहीं, अमेठी जिले में 46.35 फीसदी, बहराइच में 48.66 फीसदी, बाराबंकी में 45.55 फीसदी, गोंडा में 46.70 फीसदी, कौशांबी में 48.70 फीसदी, प्रतापगढ़ में 44.26 फीसदी, रायबरेली में 46.86 फीसदी, श्रावस्ती में 49.47 फीसदी और सुल्तानपुर में 46.47 फीसदी मतदान दोपहर तीन बजे तक हुआ।
61 निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक मतदाता 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।