दो मासूमों के हत्यारे के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच, 15 दोनों में रिपोर्ट…

Central Desk
3 Min Read

Badaun Double Murder Case: 19 मार्च की शाम को उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं में दो मासूम बच्चों का गला रेत कर मर्डर के बाद पुलिस ने वारदात के 3 घंटे के अंदर आरोपी साजिद को Encounter में मार गिराया था।

DM मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए हैं। साथ ही DM ने City ​​Magistrate से जांच कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

Double Murder में नामजद साजिद के भाई जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं।

जानकरी के मुताबिक मुठभेड़ में साजिद को तीन गोलियां लगी थी। दो गोली उसके सीने में लगी हैं और एक गोली उसके पेट में Side में लगी है।

चाकू से गला रेतकर हत्या

बता दें कि 19 मार्च की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी के पास बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

दूसरा हत्यारोपी जावेद फरार

इस जघन्य वारदात के कुछ घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

वहीं, दूसरा हत्यारोपी जावेद फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने FIR में लिखवाया है कि साजिद और जावेद से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्हें नहीं पता कि दोनों ने उनके बच्चों की हत्या (Murder) क्यों की।

फिलहाल, एक आरोपी साजिद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। दूसरे आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है।

साजिद 5 हजार रुपये उधार लेने गया था

जानकारी के मुताबिक आरोपी साजिद अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर 5 हजार रुपये उधार लेने मृतक बच्चों की मां संगीता के पास गया था। जबकि उसकी पत्नी पूरी तरह से ठीक है। न तो वो अस्पताल में भर्ती है और ना ही गर्भवती है। वह पिछले 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है। हत्या (Murder) की जानकारी पत्नी को बुधवार सुबह हुई।

साजिद की पत्नी पत्नी सना ने बताया कि उसकी साजिद से बीते बुधवार बात हुई थी। क्योंकि उसके पास फोन नहीं था और उसकी मां के फोन में Balance नहीं था। साजिद ने मासूम बच्चों को क्यों मारा उसे नहीं पता।

इन हत्याओं के बारे उससे सुबह पता चला। वहीं साजिद की सास मिस्कीन का कहना है कि साजिद ने यह बहुत गलत काम किया है। इससे उनकी बेटी की जिंदगी खराब हो गई है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि साजिद इतना गलत काम कर सकता है।

Share This Article