नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश (U.P) के सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों के साथ दरिंदगी (Craziness With Two Kids) का हैरत अंगेज मामला (Wonder English Case) सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के पथरा थाना क्षेत्र स्थित एक मुर्गी फार्म (Chicken Farm) में दो बच्चे घुसे थे, जिन्हें कुछ लोगों ने पकड़ लिया।
इसके बाद उन दोनों बच्चों के साथ दरिंदगी की हदें पार करने तक की सजा दी गई। दोनों बच्चों को पेट्रोल के इंजेक्शन (Petrol Injection) लगाया गया, फिर पेशाब पिलाया, इतने से मन नहीं भरा तो एक बच्चे के गुदाद्वार (Anus) में मिर्ची डाल दी गई।
इतना ही नहीं इन बच्चों के साथ क्रूरता करते हुए उसका वीडियो बनाया और फिर Social Media पर वायरल कर दिया।
बच्चों के साथ ऐसी हैवानियत
इन दोनों बच्चों में एक बच्चा महज 6 से 7 साल का है। Viral वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार हाल ही में Chicken Farm से 2000 रुपए गायब हो गए थे। शक के आधार पर उन लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों को चाय पिलाने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया फिर अपने अन्य सहयोगी के साथ ऐसी हैवानियत (Brutality) की जिससे लोगों की रूह कांप गई।
इसके बाद आठों लड़कों ने बारी-बारी एक बोतल में पेशाब (Toilet) कर इन दोनों नाबालिगों को जबरन पिलाया। दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और निर्वस्त्र कर शरीर में पेट्रोल भरकर इंजेक्शन लगाया। दोनों के कपड़े उतरवाकर नाजुक अंगों में हरी मिर्च तोड़कर डाल दी और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया।
पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
बच्चों की मां और पिता ने पुलिस को तहरीर दी जिनमें पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर कुकर्म, POSCO सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
इन आरोपियों में उमेद, मोहम्मद आकिब, अब्दुल सऊद, रफीउल्लाह, शेरअली और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी सऊद और शप्पू अभी भी फरार है। सभी आरोपी पथरा थाने के निवासी बताए जा रहे। पीड़ित के पिता ने बच्चे की आपबीती मीडिया को बताते हुए कहा कि यह अत्याचार की हद है। इस संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।