बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लिए तीन टैंकरों में 45.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रेलवे रैक से भेजा।
इसी के साथ एक अप्रैल से चार मई तक बीएसएल ने उत्तर प्रदेश सरकार को 1607.22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी।
देश के सबसे बड़े घरेलू स्टील उत्पादकों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति करने की अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रहा है।
सेल अपने भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखंड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में स्थित अपने एकीकृत इस्पात संयंत्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के 500 मीट्रिक टन से बढ़ाकर मौजूदा समय मेंं 1100 मीट्रिक टन से अधिक कर दिया है।
सेल अब तक लगभग 50,000 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी है।
मौजूदा अप्रैल, 2021 के महीने में सेल ने देश भर के 15 राज्यों में 17500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है, इनमें वे राज्य भी शामिल हैं, जहां सेल संयंत्र स्थित हैं।