दुमका: उत्तरप्रदेश के भाजपा के दिग्गज नेता सह योगी कैबिनेट के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Dev Singh) ने मंगलवार को बासुकीनाथ (Basukinath) में पूजा अर्चना की।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह एवं अमनदीप कुमार (Saroj Singh and Amandeep Kumar) उपस्थित रहे।
मौके पर भाजपा नेता स्वरूप सिन्हा गौरव कांत प्रसाद, संदीप पांडे ,नरेश पंडा ,प्रवीण सिंह ,सुभाष राव एवं प्रीतम मौजूद थे।