An attempt to derail the train again in UP : गुरुवार को UP के रामपुर में रेलवे ट्रैक पर सात मीटर खंभा रखकर काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। संयोग से लोको पायलट ने दूर से ही खंभे को देख लिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक को पहले ही रोक दिया।
फिर खंभा हटाकर ट्रेन तो रवाना किया गया, लेकिन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। SP तथा JRP SP ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
बता दें कि गाजीपुर में लकड़ी का बोटा ट्रैक पर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। कानपुर में सिलेंडर और पेट्रोल भरी बोतल रखी गई थी।