मुजफ्फरनगर: यूपी के एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर दिल्ली ले जाकर पांच लोगों ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के मुताबिक शुक्रवार को महिला को खतौली कस्बे में कॉलेज के बाहर अगवा कर कार से दिल्ली ले जाया गया जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और फिर उसे मेरठ में छोड़ दिया।
कॉलेज से घर नहीं लौटने पर महिला के परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
एसएचओ ने कहा कि मामले में शिव, अरुण, अंश, वरुण और सुमित कुमार को आरोपी बनाया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि महिला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है और पढ़ने के लिए रोजाना खतौली जाती है।