खान-पान की चीजों में मिलावट के खिलाफ योगी ने दिया कड़ी कार्रवाई का निर्देश, कहा..

Digital News
2 Min Read

Yogi’s strict action on adulteration of food items: मंगलवार को एक हाई लेवल मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ खड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया है।

CM ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों,रेस्टोरेंट सेज्ञसंबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। मिलावट संबंधी हाल की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से या निर्देश दिया गया है।

CM ने कहा है कि प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही शीघ्रता से सम्पन्न कराई जाए।

निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खान पान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क या ग्लव्स का उपयोग जरूर करें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article