मानसून खत्म होते ही चारधाम यात्रा के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की तादाद, 15 नवंबर को…

15 नवंबर को भैया दूज के दिन यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 6 महीने के लिए बंद हो जाएंगे, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद हो जाएंगे

News Aroma Media
2 Min Read

Char Dham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए प्रचलित है। मानसून खत्म होने के बाद एक बार फिर से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है तो वहीं अब चारधाम यात्रा में चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि की एक-एक कर घोषणा शुरू हो गई है।

इन दिनों बंद रहेगा कपाट

15 नवंबर को भैया दूज के दिन यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम (Yamunotri Dham and Kedarnath Dham) के कपाट आगामी 6 महीने के लिए बंद हो जाएंगे। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद हो जाएंगे।

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ (Shri Omkareshwar Temple Ukhimath) पहुंचेगी। विजय दशमी को ही द्वितीय केदार मद्महेश्‍वर के कपाट बंद होने की तिथि श्री ओंकारेश्‍वर मंदिर, उखीमठ में और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल

मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी। साथ ही श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी मंगलवार 24 अक्टूबर को बदरीनाथ धाम में तय की जाएगी।

मानसून खत्म होते ही चारधाम यात्रा के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की तादाद, 15 नवंबर को…-As soon as the monsoon ended, the number of devotees for Chardham Yatra increased, on 15th November…

- Advertisement -
sikkim-ad

हकहकूक धारियों को पगड़ी भेंट की जाएगी

बद्रीनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि तय करने के कार्यक्रम समारोह में यात्रा वर्ष 2024 के लिए मंदिर भंडार की जिम्मेदारी के तहत मंदिर समिति द्वारा हकहकूक धारियों को पगड़ी भेंट की जाएगी।

इस बार चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालांकि मानसून में हुई बारिश (Rain) के चलते कई बार यात्रा को रोकना भी पड़ा था।

मानसून खत्म होते ही चारधाम यात्रा के लिए बढ़ी श्रद्धालुओं की तादाद, 15 नवंबर को…-As soon as the monsoon ended, the number of devotees for Chardham Yatra increased, on 15th November…

धार्मिक समारोह का होगा आयोजन

कपाट बंद होने की तिथि घोषित करने के लिए श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुताबिक, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) की मौजूदगी में रावल और धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर BKTC उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh) सहित अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply