… और तब मंडप में बैठी दुल्हन के उड़ गए होश, जब SDM ने दूल्हे के बारे में…

शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन पक्ष के लोगों को जोरदार झटका लगा है, मंडप में तैयार होकर बैठी दुल्हन के होश उस समय उड़ गए, जब उसको दूल्हे की सच्चाई का पता चला

News Aroma Media

Uttarakhand Marriage: ऐसी शादी (Marriage) आपने बहुत देखी होगी जिसमें कोई एक पक्ष दूसरे पक्ष से बातें छिपाता है और धोखे में रखकर शादी संपन्न होती है।

ऐसा ही उत्तराखंड के इस शहर में हुआ। शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन पक्ष के लोगों को जोरदार झटका लगा है। मंडप में तैयार होकर बैठी दुल्हन के होश उस समय उड़ गए, जब उसको दूल्हे की सच्चाई का पता चला।

… और तब मंडप में बैठी दुल्हन के उड़ गए होश, जब SDM ने दूल्हे के बारे में…-…And then the bride sitting in the pavilion lost her senses, when the SDM asked about the groom…

SDM के आने से हडकंप

बारातियों के बीच SDM के पहुंचने से शादी में हड़कंप मच गया था। दूल्हे के बारे में SDM ने जब सारी सच्चाई बताई तो दुल्हन सहित उसके परिजनों सारे होश उड़ गए। आखिरकार को दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात बैरंग लेकर लौटना पड़ा।

अल्मोड़ा से करीब 25 किमी दूरी पर स्थित एक मंदिर में शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही थी। एकाएक शादी के मंडप पर दुल्हन की जगह SDM टीम के साथ पहुंच गए। भारी पुलिस को देखकर सभी अचानकर चौंक गए। बताया कि शादी के लिए दूल्हा (Groom) बनकर पहुंचा युवक की उम्र शादी योग्य नहीं है।

… और तब मंडप में बैठी दुल्हन के उड़ गए होश, जब SDM ने दूल्हे के बारे में…-…And then the bride sitting in the pavilion lost her senses, when the SDM asked about the groom…

SDM ने लगाईं शादी पर रोक

मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM ने शादी पर रोक लगा दी। इससे वर-वधू पक्ष के लोगों को बैरंग घर लौटना पड़ा। SDM सदर जयवर्धन शर्मा (SDM Sadar Jaivardhan Sharma) ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सोमवार को गैराड़ गोल्ज्यू मंदिर में लड़के की शादी होनी है। युवक की उम्र शादी योग्य नहीं है।

इस पर SDM के नेतृत्व में राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग और पुलिस (Revenue Department, Child Development Department and Police) की सयुंक्त टीम मंदिर पहुंच गई। मंदिर में वर व वधू पक्ष के लोग शादी समारोह की तैयारियों में जुटे हुए थे। पूछताछ की तो पता चला कि दूल्हा नाबालिग है।

… और तब मंडप में बैठी दुल्हन के उड़ गए होश, जब SDM ने दूल्हे के बारे में…-…And then the bride sitting in the pavilion lost her senses, when the SDM asked about the groom…

SDM ने दी बाल विवाह संबंधी कानून की जानकारी

SDM ने दोनों परिवारों को बुलाकर बाल विवाह संबंधी कानून की जानकारी दी। इसके बाद विवाह कार्यक्रम को रद्द (Wedding Program Canceled) कर दिया गया। परिजनों को भविष्य में ऐसा करने पर मुकदमा करने की चेतावनी दी गई।

SDMने बाल विकास विभाग को मंदिर परिसर में बाल विवाह (Child marriage) कानून संबंधी जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। मंदिर प्रबंधन को आयु प्रमाण पत्र की जांच के बाद ही शादी की अनुमति देने को कहा।