Uttarkashi Silkyara Tunnel: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे (Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident) का मंगलवार को 17वां दिन रहा।
रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 52 मीटर तक मैनुअल ड्रिलिंग (Manual Drilling) कर ली गयी है और 52 मीटर तक पाइप को डाल दिया गया है।
टनल के बाहर हलचल तेज
57 मीटर की ड्रिलिंग के बाद ब्रेकथ्रू (Breakthrough) मिलेगा और उसके बाद एक पाइप और डाला जायगा। इसके जरिए टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचा जा सकेगा। कहने का मतलब है कि अभी दो पाइप और डालना बाकी है, जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने की प्रकिया शुरू होगी।
टनल के अंदर NDRF के जवानों को स्ट्रैचर और ऑक्सीजन सिलेंडरों (Stretchers and Oxygen Cylinders) के साथ भेजा जाएगा। उनके साथ एक डॉक्टर भी रहेंगे। अगर वर्टिकल ड्रीलिंग की बात की जाए तो अभी तक 36 मीटर काम हो चुका है।
इसी बीच टनल के बाहर हलचल तेज हो गई। सभी 41 Hi-tech Ambulance को टनल के बाहर तैनात कर दिया गया है। चिन्यालीसौड़ अस्पताल (Chinyalisaur Hospital) में भी सभी को अलर्ट पर रखा गया है।