Uttarkashi Tunnel Rescue : टनल के अंदर बनाया गया अस्थायी अस्पताल

सबको निकालने के बाद ही एक-एक कर श्रमिकों को बाहर लाया जायेगा और चिन्यालीसौंड भेजा जायेगा।

News Aroma Media
1 Min Read

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणधीन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत टनल के अंदर ही टनल के अंदर एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जहां पर पहले श्रमिकों का प्राथमिक उपचार-परीक्षण होगा। इसके बाद उन्हें बाहर लाया जाएगा।

तमाम अधिकारी और कंपनी के लोग, फंसे हुए मजदूरों से ले रहे हैं जानकारि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, प्रमुख सचिव, डीएम सहित तमाम अधिकारी और कंपनी के लोग फंसे हुए मजदूरों से जानकारियां ले रहे हैं कि सुंरग में कितने लोग हैं, कोई मिसिंग (Missing) तो नहीं आदि-आदि।

सबको निकालने के बाद ही एक-एक कर श्रमिकों को बाहर लाया जायेगा और चिन्यालीसौंड (Chinyalysound) भेजा जायेगा। अभी श्रमिकों को बाहर निकालने का काम टनल में चल रहा है।

पीएमओ को भी पल पल की जानकारियां दी जा रही।

Share This Article