NHPC इंडिया में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और ITI किए हुए लोग आवेदन कर सकते हैं

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

NHPC Recruitment 2023 : NHPC इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Industrial Trainee) (स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन, माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज) की भर्ती निकाली है।

नोटिफिकेशन के अनुसार NLC में कुल 500 वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) www.nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन मोड (Online Mode) में करना है।

इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 है।NHPC इंडिया में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि Vacancy for 500 posts in NHPC India, know the last date of application

इंडस्ट्रियल ट्रेनी के अंतर्गत स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट ऑपरेशन (Specialized Mining Equipment Operation) और माइन्स एंड माइन्स सपोर्ट सर्विसेज (Mines & Mines Support Services) में भर्ती होगी। संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और ITI किए हुए लोग आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -

Specialized Mining Equipment Operation ट्रेनिंग में 238 वैकेंसी है।

जबकि Mines & Mines Support Services के लिए 262 वैकेंसी है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम तीन साल का है।NHPC इंडिया में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि Vacancy for 500 posts in NHPC India, know the last date of application

इंडस्ट्रियल ट्रेनी के लिए उम्र सीमा

Industrial Training के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 37 साल, OBC की 18 से 40 साल और SC/ST की 18 से 40 साल है।NHPC इंडिया में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि Vacancy for 500 posts in NHPC India, know the last date of application

कितनी मिलेगी सैलरी

इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Specialized Mining Equipment Operations)- पहले साल 18000, दूसरे साल 20 हजार, तीसरे साल 22 हजार रुपये

इंडस्ट्रियल ट्रेनी (Mines & Mines Support Services)-पहले साल 14000, दूसरे साल 16000, तीसरे साल 18000 रुपये सैलरीNHPC इंडिया में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि Vacancy for 500 posts in NHPC India, know the last date of application

कैसे होगा सेलेक्शन

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी।

TAGGED:
Share This Article