झारखंड हाई कोर्ट में असिस्टेंट की नौकरी करनी है तो करें अप्लाई, 20 फरवरी से…

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand High Court Recruitment: Judiciary में अपना करियर संवारने को इच्छुक बेरोजगारों के लिए बड़ा मौका। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में असिस्टेंट के 55 पदों पर बहाली होगी।

इसके लिए Online आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते। 22 मार्च आवेदन किया जा सकता है।

किस वर्ग के लिए कितनी सीटें

55 पदों में 22 पद सामान्य कोटि, SC के 6, ST के 14, BC-1 के 4, BC-2 के 3, EWS कोटि के 6 पद हैं। सामान्य, BC-1,BC-2 के तीन व EWS कोटि के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है। SC व ST कोटि के लिए 125 रुपये। दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

 

Share This Article