RANCHI/रांची: हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज़ में 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा की शुरुआत 1 मार्च 2021 से की गई है।
60 वर्ष की आयु वालों के अलावे 45 से 59 आयुवर्ग के लोग भी वैक्सीन की व्यवस्था हैं अगर वे को- मोरबीडीटी से ग्रसित हैं।
45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का भी हो रहा है टीकाकरण
60 साल या उससे अधिक नागरिकों के साथ-साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग नागरिकों के लिए भी कोविड-19 टीका देने की व्यवस्था की गई है।
इनके द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट 1 B में कोमोरबीडीटी से संबंधित वर्णित सूची में उन बीमारियों जिक्र किया गया है जो कोमोरबीडीटी की श्रेणी में आते हैं।
ये है सरकारी अस्पतालों की सूची
1. सदर अस्पताल मेन रोड रांची
2. रिम्स, बरियातू
3. रिसालदार सी एच सी, डोरंडा
4. सीसीएल गांधीनगर, कांके
उपरोक्त 4 सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोग
ये हैं प्राइवेट अस्पतालों की सूची
1. आलम हॉस्पिटल, बरियातू
2. सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, रातू रोड
3. देवकमल हॉस्पिटल, रातू रोड
4. द्वारिका हॉस्पिटल, महिलोंग
5. हरमू हॉस्पिटल, हरमू
6. हिल व्यू हॉस्पिटल, बरियातू
7. हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल, बरियातू
8. हॉस्पिटल मेदान्ता, इरबा
9. हॉस्पिटल पल्स,बरियातू
10. जगन्नाथ हॉस्पिटल, रेडियम रोड
11. कांके जेनरल हॉस्पिटल, कांके
12. मां रामप्यारी हॉस्पिटल, बरियातू
13. मेडिका डायग्नोस्टिक सेन्टर,बरियातू
14. मेडिका हॉस्पिटल, बरियातू
15. पारस हॉस्पिटल, धुर्वा
16.प्रॉमिस हेल्थकेयर , हरमू
17. राज हॉस्पिटल, मेन रोड
18. राँची यूरोलॉजी , बरियातू
19.रिंची हॉस्पिटल, इटकी रोड
20. सैम्फोर्ड हॉस्पिटल, कोकर
21. सेंटिविटा हॉस्पिटल, एच0 बी0 रोड
22.सेवा सदन, अपर बाजार
23. समर हॉस्पिटल, हटिया
24. अब्दुर रज़्ज़ाक कैंसर हॉस्पिटल, इरबा, ओरमांझी
प्राइवेट अस्पतालों में ₹250 में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था उपलब्ध हैं।