कोडरमा: कोरोना संक्रमण को लेकर आरंभ हो रहे टीकाकरण कार्य के लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने शुक्रवार को बताया कि टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे।
उसके बाद जिला स्तर पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को कोविड-19 का दो डोज दिया जाएगा।
प्रथम चरण में देने के बाद अगले 28 दिन दूसरा डोज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 3950 डोज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
सेशन साइट सदर अस्पताल कोडरमा के लिए अपर समाहर्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
16 जनवरी से दो स्थानों पर टीकाकरण शुरु किया जाएगा, जबकि 18 जनवरी से कुल 5 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा।
इसमें सदर अस्पताल एवं चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।
टीकाकरण बीमार एवं गर्भवती माताओं को नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सफाई कर्मी को टीकाकरण सबसे पहले दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी किसी व्यक्ति को किसी अन्य प्रकार की एलर्जी होती है, जिसको लोग अफवाह के रूप में फैलाने लगते हैं कि टीकाकरण की वजह से ही ऐसा हो रहा है, तो ऐसे बातों को दरकिनार करें और किसी भी अफवाह से बचें।
उन्होंने कहा कि अपने घर पर कम से कम 6 हफ्ते तक कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।