धनबाद में सोमवार को मात्र 9 जगहों पर होगा टीकाकरण

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : जिले में  वैक्सीन की कमी होने की वजह से सोमवार को मात्र 9 जगहों पर टीकाकरण होगा।

वैक्सीन की कमी की वजह से लगभग 71 टीकाकरण केंद्रों को बंद किया गया है। सोमवार को टीका मिलने के बाद केंद्रों की संख्या मंगलवार को बढ़ा दी जाएगी।

29 टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को 3934 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। शहर में केवल सदर अस्पताल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। इस वजह से वहां काफी भीड़ रही।

आज यहां लगेगा टीका

सदर अस्पताल

- Advertisement -
sikkim-ad

धनबाद – 300 सदर अस्पताल (कोवैक्सीन) – 200

मोबाइल टीम झरिया – 70

ओल्ड तोपचांची हास्पिटल (पहली डोज) – 100

एपीएचसी गोमो (पहली डोज) – 100

एपीएचसी गोमो (दूसरी डोज) – 70

सिंगदाहा पंचायत भवन तोपचांची – 110

सीएचसी टुंडी – 200

मनियाडीह टुंडी – 100

करमो टुंडी – 200

मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी

Share This Article