रांची: केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को दी जाने वाली वैक्सीन को लेकर अगस्त माह का शेड्यूल जारी किया गया है। केंद्र की ओर से सात अगस्त को कोविशिल्ड का 274480 डोज मिलेगा।
इसके तहत आठ अगस्त को कोवैक्सीन का 78930 डोज मिलेगा, जबकि 11 अगस्त को कोविशिल्ड का 264200 डोज मिलेगा।
इसके बाद 14 अगस्त को कोविशिल्ड का 274480 और 15 अगस्त को 264200 डोज मिलेगा।
इसी तरह 18 अगस्त को कोवैक्सीन का 90210 डोज और 19 अगस्त को कोविशिल्ड का 274480 डोज मिलेगा।
फिर 22 अगस्त को कोवैक्सीन का 87390 डोज और 25 अगस्त को कोविशिल्ड का 330250 डोज मिलेगा।
इसके बाद 26 अगस्त को कोविशिल्ड का 263580 और 198780 डोज और 27 अगस्त को कोवैक्सीन का 81750 डोज मिलेगा।
इसके अलावा दो सितंबर को कोविशिल्ड का 264200 डोज मिलेगा।