मेदिनीनगर: सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से वैक्सीन ही हमें बचा सकता है।
इसलिए सभी को प्राथमिकता के आधार पर कोविड का टीका लगवाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 53,125 नए केस आए, जिसमें 41,217 मरीज ठीक हुए और 355 की मौत हो गई।
मौत का यह आंकड़ा बीते 104 दिन में सबसे ज्यादा है।
इससे पहले 16 दिसंबर को 356 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को अकेले महाराष्ट्र में ही 139 लोगों की मौत हुई।
राज्य में यह लगातार छठा दिन था जब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।