Reasons of Vagina Pain : महिलाओं को वजाइना यानी योनि में पेन (Vaginal Pain) की काफी समस्याएं होती हैं। इसका दर्द बिलकुल असहनीय होता है।
कई महिलाएं आज भी शर्म की वजह से डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं। वो सवाल करने में सहज नहीं महसूस करती हैं।
तो चलिए जानते है कि आखिर वजाइना में पेन की क्या वजह (Reason Of vagina pain) हो सकती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर का परामर्श जरूर ले लें।
वुल्वोडनिया या स्त्रीरोग संबंधी स्थितियां
वुल्वोडनिया (Vulvodynia) एक ऐसी स्थिति है जिसमें योनि यानी वजाइना में लंबे वक्त तक दर्द रहता है। महिला की योनि के बाहरी हिस्से में जलन, चुभन या दर्द वुल्वोडनिया में महसूस होता है।
एंडोमेट्रियोसिस, डिम्बग्रंथि अल्सर, फाइब्रॉएड, या पेल्विक सूजन रोग (PID) जैसी स्थितियां योनि क्षेत्र में दर्द (Pain in Vaginal Area) का कारण बन सकती हैं।
योनि का सूखापन या एलर्जी
योनि में सूखापन , अक्सर हार्मोनल परिवर्तन (Menopause) या कुछ दवाओं के कारण होता है।
सेक्स के दौरान ड्राई वजाइना (Dry Vagina) में दर्द होने लगता है। कुछ महिलाओं को साबुन,कंडोम से भी एलर्जी होती है। वजाइना में इसके इस्तेमाल से भी दर्द हो सकता है।
संक्रमण से हो सकती है असुविधा
वजाइना में इंफेक्शन दर्द की वजह होती है। मसलन यीस्ट संक्रमण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, या यौन संचारित संक्रमण, योनि क्षेत्र में दर्द, खुजली और असुविधा पैदा कर सकते हैं।
योनि में आघात या चोट लगना
वजाइना एरिया में कोई भी आघात या चोट (Shock or Injury) लगा हो तो दर्द लंबे समय तक रहता है। जैसे बच्चा पैदा करने के दौरान, सेक्स के दौरान या फिर Accident के कारण वजाइना यानि योनि जख्मी हो सकता है।
पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों की शिथिलता
पेल्विक फ्लोर (Pelvic Floor) की मांसपेशियों की शिथिलता या जकड़न (Laxity or Stiffness) योनि में दर्द का कारण बन सकती है। यह मांसपेशियों में ऐंठन, तनाव या तंत्रिका संबंधी समस्याओं जैसे कारकों के कारण हो सकता है।