Kiss Street: भारत में भले ही पाश्चात्य संस्कृति तेजी से बढ़ी हो, लेकिन पब्लिक प्लेस पर Intimate होना काफी खराब माना जाता है। फिलहाल Valentine Week चल रहा है तो जान लेते हैं एक ऐसी गली के बारे में जिसे Kiss Street के नाम से जाना जाता है।
अगर कहा जाए कि एक ऐसी गली है जहां पर Kiss करने के लिए कपल्स (Couples) की वेट करते हैं तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन बता दें कि एक ऐसी गली है, जहां पर लवर्स Kiss करने के लिए जाते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इस जगह के बारे में।
ये फेमस गली कहां पर है
दुनियाभर में कई ऐसी जगह हैं जो लवर्स के लिए रोमांटिक (Romantic) मानी जाती है, क्योंकि इन जगहों की खूबसूरती के बीच कपल्स एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, लेकिन कैसा हो कि जब कहा जाए एक साधारण सी गली कपल्स के बीच काफी फेमस है।
बता दें कि इस जगह को Kiss Street के नाम से जाना जाता है। यह गली मैक्सिको के गुआनाजुआतो में है। भले ही यह जगह कोई बढ़ा होटल या टूरिस्ट प्लेस नहीं है, फिर भी यह जगह कपल्स के बीच काफी फेमस है। इस गली को ‘एले ऑफ द किस’ के नाम से जाना जाता है।
इस गली में Kiss करने का है क्रेज क्यों
दरअसल ‘Alley of the kiss’ नाम की इस जगह के बारे में एक प्रेमी जोड़े की प्रचलित है। जिसके मुताबिक, एक लड़की को गरीब लड़के से प्यार हो गया, लेकिन उन्हें मिलने की मनाही थी और इसलिए उन्होंने इस गली में कमरे किराए पर ले लिए।
दोनों अपनी बालकनियों से Kiss का आदान-प्रदान किया करते थे, लेकिन इस बारे में लोगों को पता चल गया और प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ। फिलहाल प्रेम की निशानी के तौर पर इस गली में Kiss करना कपल्स बहुत अच्छा मानते हैं।
Kiss करने के लिए लगती है लंबी लाइन
दरअसल ‘Alley of the Kiss’ नाम से मशहूर यह गली काफी संकरी है और इसमें एक बार में एक ही कपल की एंट्री हो सकती है। यही वजह है कि यहां पर लोगों को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ इंतजार करना पड़ता है और गली के आगे Lovers की लंबी लाइन लग जाती है। जानकारी के मुताबिक, शाम के वक्त ये गली बंद कर दी जाती है।